Hindi, asked by golut3369, 6 months ago

22 (अ) निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 250 शब्दों में निबंध लिखिये
बाल श्रम के कारण (2) कोविड-19 समस्या और समाधान
विज्ञान कि चमत्कार (4) जल संरक्षण
किसी एक विषय की रूपरेखा लिखिए-
मेरा प्रिय मित्र (2) वृक्ष हमारे मित्र
(4)
03​

Answers

Answered by MrUMR
13

Answer:

जिस तरह से एक सच्चा मित्र हर तरह से अपने मित्र की मदद करता है वह निस्वार्थ भाव से अपने मित्र की मदद करता है वह उसकी बीमारी में मदद करता है उसी तरह से पेड़ पौधे भी हमारी मदद करते हैं . कई पेड़ पौधे ऐसे होते हैं जिनका उपयोग दवाइयों के रूप में किया जाता है उनके फल , पत्तियां सभी जड़ी बूटियो के रूप में उपयोग में लाये जाते हैं वास्तव में पेड़ पौधे हमारे सच्चे मित्र होते हैं . पेड़ पौधों से प्राप्त लकड़ियों से हम घर एवं घर की सामग्री बनाते हैं लकड़ियों का हम ईंधन के रूप में भी उपयोग करते हैं . घर में उपयोग किए जाने वाला फर्नीचर , दरवाजे ये सभी लकड़ियों के ही बनाए जाते हैं .

पेड़ पौधों से ही हमें सब्जियां , फल फूल प्राप्त होते हैं जिनका उपयोग करके हम अपनी जीविका चलाते हैं . पेड़ पौधों से ही हमें अनाज प्राप्त होता है गेहूं , चावल , ज्वार , मक्का ये सभी हमें पेड़ पौधों से प्राप्त होता है . पेड़ पौधे निस्वार्थ ही हमारी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हो जाते हैं गाय , भैंस जिनका हम दूध पीते हैं उनको पेड़ पौधों से प्राप्त चारे की जरूरत भोजन के रूप में होती हैं जिससे यह उनके भी अच्छे मित्र हैं . गर्मियों के मौसम में इनकी और भी ज्यादा आवश्यकता पड़ती है जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं और गर्मी के मौसम में हम पसीना - पसीना हो जाते हैं तो इन्हीं पेड़ - पौधों की छाया में बैठकर हम कुछ पल का सुकून हासिल कर पाते हैं . छाया में बैठकर हम शांति प्राप्त कर पाते हैं

पेड़ पौधे हर तरह से हमारे लिए मददगार होते हैं इसलिए हमें जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे भी लगाने चाहिए |

Similar questions