Accountancy, asked by vk9085543, 11 months ago

23B. 1 अप्रैल, 2019 को सोनू तथा रजत ने एक साझेदारी फर्म शुरू की। उन्होंने क्रमश:8,00,000 तथा र 6,00,000 पूँजी लगायी तथा 3:2 के अनुपात में लाभ-हानि बाँटने का निर्णय लिया। साझेदारी संलेख में सोनू को र 20,000 प्रति मास वेतन देने का तथा रजत को विक्रय पर 5% कमीशन देने का प्रावधान था। इसमें पूँजी पर 8% प्रति वर्ष की दर से ब्याज देने का भी प्रावधान था। सोनू ने 1 दिसम्बर, 2017 को 20,000 का आहरण किया तथा रजत ने प्रत्येक मास के अन्त में र5,000 का आहरण किया। आहरण पर ब्याज की दर 6% प्रति वर्ष है। लाभ-हानि खाते के अनुसार 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वर्ष के लिए शुद्ध लाभ 4,89,950 था। 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वर्ष के लिए फर्म का विक्रय 2000000 था। उपरोक्त लेनदेनों के लिए सोनू तथा रजत की पुस्तकों में लाभ-हानि नियोजन खाता बनाइए।​

Answers

Answered by ankushvhawaldar364
2

Answer:

pls text question in english my friend pls pls pls

Similar questions