24- कोयल की वेदनामयी मधुर आवाज़ कवि के
ह्रदय में क्या पैदा कर रही है?
O उत्साह
O निराशा
O विद्रोह
O ख़ुशी
Answers
सही उत्तर है, विकल्प...
O विद्रोह
स्पष्टीकरण:
कोयल के वेदनामयी मधुर आवाज से कवि के हृदय के मन ह्रदय में अनेक भाव उठ रहे थे। कवि को कभी लगता कि वह कवि के आंसू पोछने आइ है या कवि को लगता कि वह परतंत्रता के अंधेरे को दूर करने के लिए आई है। कवि को यह भी प्रतीत होता कि वह कैदियों के मन में स्वतंत्रता की अग्नि प्रज्ज्वलित करने आई है। कवि कोई ऐसा भी लगता था कि वह संकट की इस घड़ी में स्वयं का बलिदान देने आई है। कवि को अंत में यह लगने लगा कि वह कवि के हृदय में क्रांति का भाव जगाकर विद्रोह के बीज बोने आई है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया? (कैदी और कोकिला।)
https://brainly.in/question/21258131
..........................................................................................................................................
कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी
https://brainly.in/question/25247893
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○