24) 'तेलुगू' शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई
है?
Answers
O 'तेलुगू' शब्द की उत्पत्ति निम्नलिखित किस शब्द से हुई है?
► त्रिलिंग
‘तेलुगू’ शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ‘त्रिलिंग’ शब्द से हुई है। ‘तेलुगु’ दक्षिण भारत के दो प्रदेशों आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में बोले जाने वाली भाषा है। इन दो प्रदेशों के अतिरिक्त यह भाषा तमिलनाडु, कर्नाटक. उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भी बोली जाती है, जो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की सीमा से लगे हुए हैं।
‘तेलुगु’ शब्द की मूल रूप से उत्पत्ति संस्कृत के शब्द ‘त्रिलिंग’ से हुई है, जिसका अर्थ होता है तीन लिंगों वाला प्रदेश जो कि आंध्रप्रदेश के तीन शिवलिंग तीर्थ अर्थात ‘मल्लिकार्जुन’, ‘कालेश्वर’ और ‘द्राक्षाराम’ के शिवलिंग से है। इन तीनों शिवलिंग तीर्थ से घिरे प्रदेश को ‘त्रिलिंग देश’ कहा जाता था, और इस प्रदेश बोली जाने वाली भाषा ‘त्रिलिंग’ कहलाई जो अपभ्रंश होकर ‘तेलुगु’ बनी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○