Hindi, asked by chandanraj2343, 6 days ago

24. " विविधा " शब्द का उचित विशेषण पद * बताइए।​

Answers

Answered by NITESH761
1

Answer:

विविध विशेषण पद ह।

Explanation:

hope it helps you friend

THANK YOU

Answered by krishna210398
0

Answer:

विविधा " शब्द का उचित विशेषण पद * बताइए।​

Explanation:

सुंदर एक ऐसा शब्द है, जिसे हम विशेषण के रूप में हमारे चारों ओर की चीजों को वर्णित करने के लिए करते हैं। फिर चाहे फिल्म, चित्र, कपड़े या लोग ही क्यों हो। हम प्राय: इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर इसे श्रेष्ठता और तुलना की छटा देते हैं। इसी संदर्भ में कहें तो बीते वर्ष कई सुंदर फिल्में जैसे मिर्ज्या, बेफिक्रे, फितूर अादि आईं। इंस्टाग्राम परफेक्ट इन फिल्मों में कंटेन्ट, स्क्रिप्ट और एक्टिंग को अंतिम प्राथमिकता दी गई। खेद की बात है कि दर्शक के रूप में हम भड़किले दृश्यों वाली फिल्मों से समझौता कर लेते हैं, क्योंकि हम सोचते हैं कि इनमें विजुअल अपील तो है। लेकिन, इससे सुंदरता को लेकर हमारी निर्णय क्षमता प्रभावित होती है।

बरसों तक लोग हमारे आसपास फैली विविधता के प्रति अधिक स्वीकार्यता भाव रखने के हिमायती रहे हैं ताकि सुंदरता की परम्परागत परिभाषा से बाहर सकें लेकिन, लगता है कि हम उसी पुराने दृष्टिकोण पर अटके हैं। शिवाजी की प्रतिमा के लिए 3600 करोड़ रुपए का बजट उन्हें सम्मानित करने का कोई आदर्श तरीका नहीं है, जो आम लोगों का बहुत ध्यान रखते थे। फिर यह भूले कि पिछले दो साल से 3000 करोड़ की लागत से एकता की प्रतिमा निर्माणाधीन है। बहाना निवेश, देशभक्ति और पर्यटन बढ़ाने का बनाया गया है। देशभक्ति और बढ़ता पर्यटन दिखाने के लिए महंगी प्रतिमाओं और भड़किले लाइट एंड साउंड शो की जरूरत नहीं है। इतने बड़े बजट से कितनी चीजें की जा सकती हैं जैसे आत्महत्या का विचार कर रहे किसी किसान को मदद पहुंचाई जा सकती है या किसी एथलीट को आने वाले अंतरराष्ट्र्ीय टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण दिया जा सकता है। पर्यटन तो सैकड़ों-हजारों ऐसे ऐतिहासिक स्मारकों स्थानों को संरक्षण देकर बढ़ाया जा सकता है, जिनकी अाज तक उचित देखभाल नहीं की गई है। हमें विशाल, आकर्षक चीजों के पीछे भागना छोड़कर उस खजाने का संरक्षण करना चाहिए, जो पहले से ही है। जब हम हमारी इस समृद्ध विरासत को चमकाने लायक समझेंगे तब हम सुंदरता की एकांगी परिभाषा के पीछे भागना छोड़ेंगे।

विविधा " शब्द का उचित विशेषण पद * बताइए।​

https://brainly.in/question/43310395?msp_srt_exp=4

विविध का विशेषण भेद क्या है​

https://brainly.in/question/38110970?msp_srt_exp=4

#SPJ3

Similar questions