Social Sciences, asked by sarkarabhi713, 3 months ago

27. खाद्य उत्पादन में भारतीय कृषि पतन की ओर क्यों बढ़ रही है? इस समस्या को हम
कैसे हल कर सकते हैं?​

Answers

Answered by amank79
1

Answer:

अब भारतीय किसान अपनी मर्जी से खेतों में फसलें नहीं लगा सकते थे और उन्हें उसी चीज की खेती करनी पड़ती थी जिसका व्यापार कर अंग्रेज अच्छा मुनाफा कमा सकें. इतना ही नहीं अंग्रेजों की गलत आर्थिक नीति के चलते भारी पैमाने पर शहरों से गांवों की तरफ लोगों का पलायन होने से कृषि पर बोझ भी बढ़ गया.

Answered by Anonymous
1

Answer:

भूमि की उत्पादतकता ने घटती प्रवर्ति दर्शानी आरम्भ कर दी है इसके कारण इस प्रकार है !

Explanation:

  • भूमि के आवासन इत्यादि - जैसे गैर कृषि भू -उपयोगो और कृषि के बीच बढ़ती भूमि की स्पर्धा के कारण बोए गए निवल क्षेत्र मैं कमी आयी है !
  • उर्वरक , कीटनाशक और पीड़कनाशी , जिन्होंने कभी नाटकीय  परिणाम प्रस्तुत किये थे , को अब मिटटी के निम्नीकरण का दोषी माना जा रहा है !

इसके हल हम इस प्रकार से कर सकते है !

  • ऐसी कृषि तकनीकों का उपयोग करे जो पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर हो !
  • शस्यावर्तन करके खदानों के स्थान पर कीमती फसले उगानी चाइए !इससे आमदनी अच्छी होगी और इसके साथ पर्यावण निम्नीकरण मैं कमी आएगी !फलो और बायो डीज़ल फसलों , फूलो और सब्ज़ियों को उगने मैं सिंचाई की कम आवश्यकता होती है !
Similar questions