Hindi, asked by kimtaehee14, 1 month ago

29. नांद' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए-
A. नांद
B. नाँद
O
C.नंद
O
D. नँद

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर है...

➲ नाँद

✎... नांद में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप इस प्रकार होगा...

नांद नाँद

अनुनासिक वे स्वर होते हैं, जो जिनमें मुँह से अधिक और नाक से कम ध्वनि निकलती है। इसमें चंद्र बिंदु का प्रयोग होता है।

जैसे... पाँच, दाँत, साँप, बाँध, हँस, साँस आदि।

मानक रूप से तात्पर्य भाषा के उस रूप से है, जिसका मान्य रूप से सरकारी कामकाज तथा अन्य कार्यालयीन कामकाज में प्रयुक्त होता हो।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions