(29) स्वच्छ भारत [ स्वच्छता का महत्व --- सफाई की जरूरत --- व्यक्तिगत योगदान --- सरकार का योगदान --- उपन्हार ]
Answers
Explanation:
किसी भी देश की कामयाबी उस देश के नागरिकों की कर्म अश्लीलता से बढ़ती है वास्तव में हमें अपने देश को स्वच्छ भारत बनाना चाहिए स्वच्छता आज हमारे लिए इतनी महत्वपूर्ण हो गई है कि हर जगह जहां देखो वहां गंदगी रहती है हर लोग बीमार होते हैं किसी ना किसी को कोई ना कोई बीमारी गंदगी की वजह से लगती रहती है एलर्जी होती है वास्तव में हमें कभी अपने जीवन को ऐसा नहीं बनाना चाहिए हर व्यक्ति को अधिक से अधिक स्वच्छता रखने का प्रयास करना चाहिए और सरकार को भी इसका पूर्ण सहयोग करना चाहिए मैं मानता हूं कि सरकार हमारा सहयोग कर रही है परंतु हर व्यक्ति ही कर्म हीन होता जा रहा है जो अपनी जरूरतों के अलावा किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता है
Explanation:
स्वच्छ भारत वास्तव में एक बहुत ही अच्छी प्रस्ताव है कि सरकार के द्वारा ही नहीं बल्कि संसार के हर व्यक्ति के द्वारा मानना चाहिए जब तक अच्छी देश के नागरिक बनकर अपनी जरूरतों को छोड़कर साफ-सफाई और ध्यान नहीं देंगे तब तक अपने देश भारत नहीं बना पाएंगे