Hindi, asked by yasminsayyed134, 5 months ago

(3) 'बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता' विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by Divyani027
8

हा!" बिना गुरु के ज्ञान नहीं होता " यह बात तो सच है क्योंकि गुरु ही तो होते है जो हमारे सच्चे मार्गदर्शक होते है । गुरु सदैव यही चाहते हैं कि उनके छात्र हमेशा प्रगति की ओर बढ़े और देश के एक सच्चे और नेक ईमानदार नागरिक बने। गुरु एक कुम्हार की तरह होते हैं जो कि अपने शिष्य को एक घड़े की तरह बनाते हैं पहले वह गीली मिट्टी की तरह होता है परंतु फिर भी उसे एक आकार देकर उसे ठोक पीटकर आग में पका कर उसे एक घड़ा बना देते हैं जो कि पानी रखने योग्य बन जाता हैं। गुरु सदैव आपने शिष्य को अपने से ऊपर पद पर देखना पसंद करते है। जिस प्रकार एक घड़े को बनाने में एक कुम्हार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उसी प्रकार एक शिष्य को बनाने में उसकी गुरु की सबसे अहम भूमिका होती है।

Similar questions