Hindi, asked by lovedhakad9585, 1 day ago

3. भक्तिन का व्यक्तित्व कैसा था ?​

Answers

Answered by shishir303
18

¿ भक्तिन का व्यक्तित्व कैसा था ?  

भक्तिन का व्यक्तित्व बेहद साधारण था, लेकिन लेखिका को उसमे असाधारण दृढ़ता दिखायी देती थी। उसका शरीर बेहद दुबला-पतला था और पतले होंठ थे। उसका सिर घुटा हुआ था, यानि उसने अपना सिर मुंडा रखा था। वह बेहद वाक्पटु थी और हर बात का जवाब बेहद हाजिरजवाबी से देती थी। वह बेहद संघर्षशील, स्वाभिमानी और कर्मठ महिला थी, और पुरुषों के वर्चस्व वाले समाज में अपनी और अपनी बेटी के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही।

‘भक्तिन’ एक ऐसी स्त्री की कहानी है, जिसने बेहद कम आयु में अपने पति को खो दिया था और जिसने अपने जीवन में घोर संघर्ष किया। भक्तिन लेखिका महादेवी वर्मा के घर में सेविका थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼  

भक्तिन की सेवा धर्म में किस से तुलना की गई है और क्यों?

https://brainly.in/question/21439190  

भक्तिन अपना वास्तविक नाम लोगों से क्यों छुपाती थी? भक्तिन को यह नाम किसने और क्यों दिया होगा ?

https://brainly.in/question/15411124  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions