Hindi, asked by ashaanukta, 1 month ago

3.बदलू बेलन में चूड़ियाँ चढ़ाकर उसे किस दृष्टि से देखता था ?​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

बदलू बेलन में चूड़ियाँ चढ़ाकर उसे नई दुल्हन की कलाई की दृष्टि से देखता था I

  • यह प्रश्न लाख की चूड़ियां नामक कहानी से लिया गया है I जिसके लेखक कामतानाथ हैं l
  • बदलू एक मनिहार था l वह तरह-तरह की लाख की चूड़ियां बनाने का काम किया करता था l जब भी वह बेलन में चूड़ियों को डाला करता था तो वह इस स्वप्न में खो जाता था कि उसकी लाख की बनी चूड़ियां बाजारों में बिक जाएंगी और नई नई दुल्हन अपने विवाह के अवसर पर उन्हें पहनेंगी l लेकिन मशीनें के युग ने उसकी व्यवसाय को चौपट कर दिया था l जिससे वह बहुत परेशान था l

For more questions

https://brainly.in/question/1152319

https://brainly.in/question/11062778

#SPJ1

Similar questions