Math, asked by sanjayyadav620660553, 8 months ago

3. एक आदमी ने एक साहूकार से 4 मई, 1971 को 350 रुपये 4 पैसे प्रति रुपया प्रति मास की
दर से कर्ज लिया । यदि 27 सितम्बर, 1973 को वह आदमी उस साहूकार को 400 रुपये
दे तथा शेष रुपये की एक जमीन दे, तो उस जमीन का दाम बताओ।​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- एक आदमी ने एक साहूकार से 4 मई, 1971 को 350 रुपये 4 पैसे प्रति रुपया प्रति मास की दर से कर्ज लिया । यदि 27 सितम्बर, 1973 को वह आदमी उस साहूकार को 400 रुपये दे तथा शेष रुपये की एक जमीन दे, तो उस जमीन का दाम बताओ ।

उतर :-

→ कुल समय = 27 सितम्बर, 1973 - 4 मई, 1971 = 2 साल , 4 महीने , 23 दिन = 2 * 365 + (27 + 30 + 31 + 31) + 23 = 730 + 142 = 872 दिन l

अब , दिया हुआ है ,

  • दर = 4 पैसे प्रति रुपया प्रति मास

यानि कि,

→ 1 रूपए पर 30 दिन का ब्याज = 4 पैसे

तब,

→ 1 रूपए पर 1 दिन का ब्याज = (4/30) पैसे

अत,

→ 1 रूपए पर 872 दिन का ब्याज = (4 * 872)/30 पैसे

इसलिए,

→ 350 रूपए पर 872 दिन का ब्याज = (4 * 872 * 350)/30 = 40693 पैसे = 406.93

अब बोला है कि, आदमी ने उस साहूकार को 400 रुपये दिए तथा शेष रुपये की एक जमीन दी l

अब,

→ कुल धन देना था = 350 + 406.93 = 756.93

इसलिए,

→ जमीन का मूल्य = 756.93 - 400 = ₹356.93 .

अत, जमीन का दाम ₹356.93 था l

यह भी देखें :-

Sahil deposited an amount in a bank at a certain rate of interest which is compounded annually. When he

inquired from th...

https://brainly.in/question/26967119

If there is 45% increase in amount in 3 years at simple interest, what will be the compound interest of Rs.

12,000 at th...

https://brainly.in/question/26772982

Similar questions