Hindi, asked by rachnavishwa51, 9 days ago

3. कविता के आधुनिक काल में प्रमुख रूप से प्रयुक्त होने वाले किहीं दो अवयवों के बारे में चर्चा कीजिए। ​

Answers

Answered by rsscreation123
3

Explanation:

मानव सभ्यता के सर्वांगीर्ण विकास में साहित्य का अतुलनीय योगदान रहा है. आधुनिक काल में भारतीय साहित्य (गद्य, पद्य) कई प्रयोगो-अनुप्रयोगों से समृद्ध हुआ.

1850 आधुनिक काल से हिंदी साहित्य के इस युग में कई बदलाव हुए. भारत में राष्ट्रीयता और स्वंतंत्रता संग्राम का उदय हुआ. आजादी की लड़ाई, ladi और जीती गयी. जन संचार के विभिन्न साधनों का विकास हुआ, रेडिओ, टी वी व समाचार पत्र हर घर का हिस्सा बने और शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार। छापेखाने का आविष्कार हुआ.यातायात के साधन आम आदमी के जीवन का हिस्सा बने.

इन सब गतिविधियों और परिस्थितियों का प्रभाव हिंदी साहित्य पर भी पड़ा . आधुनिक काल का हिंदी पद्य साहित्य पिछली सदी में विकास के अनेक पड़ावों से गुज़रा।इस आधुनिक काल में अनेक विचार धाराओं का प्रखर रूप से विकास हुआ। काव्य में इसे छायावादी युग, प्रगतिवादी युग, प्रयोगवादी युग, नयी कविता युग और साठोत्तरी कविता इन नामों से जाना गया, छायावाद से पहले के पद्य को भारतेंदु हरिश्चंद्र युग और महावीर प्रसाद द्विवेदी युग के दो और युगों में बांटा गया। इसके विशेष कारण भी हैं।

HOPE IT HELPS

THANK YOU

Similar questions