Hindi, asked by omkarnathbharti17, 6 months ago

3
मैला ऑचल में व्यक्त ग्रामीण जीवन पर प्रकाश डालिए।

Answers

Answered by NaitikMahtha
1

Answer:

मैला आँचल' मेरीगजं के जीवन में व्याप्त, वस्तुतः जनजीवन की मैली जिंदगी की बहुरंगी दृश्यावली का एक दर्पण है। इसमें ग्रामीण जीवन की आर्थिक विषमता, इस विषमता के कारण अनैतिक संबंध, कहीं-कहीं सामान्य रूप में ऐसे संबंधों की व्यावहारिक परिणति, मठों के अधिपति, जिन्हें पूजा और श्रद्धा के भाव से देखा जाता है, उनकी कामपिपासा, अज्ञान के अंधकार में भटकती हुई गाँवों के गतिविधि, संस्कारों के विकास के विविध आयाम, भूत-प्रेतों के प्रति लोगों की अवधारणा आदि के सजीव एवं प्रभावपूर्ण चित्रण के द्वारा लेखक ने पूर्णिया जिले के एक गाँव के जीवन की यथार्थ झाँकी प्रस्तुत की है। दूसरी ओर लेखक ने डॉ. प्रशांत के माध्यम से भविष्य की संभावनाओं का आशावादी प्ररिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया है और आशा की है कि परिश्रम और साधना से देश की गिरावट को दूर किया जा सकता है - 'लाखों एकड़ बंध्या धरती, कोसी कलवित, मरी हुई मिट्टी शस्य-श्यामला हो उठेगी। ...मकई के खेतों में घास काढ़ती हुई औरतें बेवजह हँस पड़ेंगी।'

I hope it will help .

Similar questions
Math, 3 months ago