3. 'मशीनी युग ने कितने हाथ काट दिए हैं।' इस पंक्ति में लेखक ने किस
व्यथा की ओर संकेत किया है?
Answers
Answered by
28
लेखक यह कहना चाहता है कि जब से माशिनी युग शुरू हुआ है तब से श्रमिकों के लिए काम कम है जो लोग मशीन को संचालित करने में विशेषज्ञ हैं वे केवल काम कर रहे हैं इसलिए
like or thanks for my effort
Answered by
5
Answer:
इस पांति में लेखक ने कारीगरों की व्यथा की ओर संकेत किया है कि मशीनों के आगमन के साथ कारीगरों के हाथ से काम-धंधा छिन गया। मानो उनके हाथ ही कट गए हों। उन कारीगरों का रोजगार इन पैतृक काम धन्धों से ही चलता था। उसके अलावा उन्होंने कभी कुछ नहीं सीखा था। वे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी इस कला को बढ़ाते चले आ रहे हैं और साथ में रोज़ी रोटी भी चला रहें हैं। परन्तु मशीनी युग ने जहाँ उनकी रोज़ी रोटी पर वार किया है। मशीनों ने लोगों को बेरोजगार बना दिया।
Similar questions