3.
नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए। Answer the following questions,
(क) चौथा मित्र अन्य मित्रों से कैसे विपरीत था?
(ख) जगल में पड़ी जानवर की हड्डियों से विद्वानों ने क्या और कैसे बनाया?
(ग) चौथे मित्र के पास कोई विद्या नहीं थी, फिर भी उसने अपनी जान कैसे बचाई।
Answers
Answered by
4
(क) चौथा मित्र अपने अन्य मित्रों कीतुलना में पढ़ा-लिखा तो कम था, परंतु वह व्यावहारिक ज्ञान में माहिर था। जबकि उसके तिनों मित्र अत्यन्त हि विद्वान परन्तु व्यवहारिक ज्ञान मे बिलकुल ही कोरे थे।
(ख) जंगल में पड़ी हड्डीयों से विद्वानों ने एक शेर का निर्माण किया जिसमे पहले विद्वान ने हड्डियों को एकत्र कर शेर का कंकाल तैयार किया एवं दूसरे विद्वान ने उस कंकाल मे मांस चढ़ा कर उसमे रक्त भरकर खाल से ढक दिया तथा तिसरे विद्वान ने उस निर्जिव पडे शेर में अपनी विद्धा से उसे जिवीत कर दिया।
(ग) शेर के जिवीत होने पर चौथा मित्र एक पेड़ पर चढ़ बैठा और इस प्रकार व्यावहारिक ज्ञान एवं सूझबझ के कारण चौथे मित्र ने अपनी जान बचाई।
Similar questions