Hindi, asked by renujain2235, 9 months ago

3.
नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों को कोष्ठक में उचित स्थान पर रखिए :
(भारत, हिमालय, नदी, वीर सावरकर, सैनिक, नर्मदा, पर्वत, नीम का पेड़)
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा​

Answers

Answered by mahendranath1542
2

1) रिक्त स्थान भरिए –

क ) विकारी शब्द वे शब्द होते हैं जिनका रूप लिंग ,वचन ,कारक ,काल आदि के कारण बदल जाता हैं।

ख ) अविकारी शब्द वे शब्द होते हैं जिनका रूप लिंग ,वचन ,कारक ,काल आदि के कारण नहीं बदलता हैं।

ग ) किसी वस्तु,व्यक्ति, स्थान , अवस्था ,गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं।

घ ) संज्ञा के मुख्य तीन विकार हैं – व्यक्तिवाचक संज्ञा , जातिवाचक संज्ञा , भाववाचक संज्ञा

ङ ) क्रिया को करनेवाला अर्थात कारक।

च ) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।

छ ) संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं।

ज ) तुलना के आधार पर विशेषणों की दो अवस्थाएँ हैं।

झ ) किसी भी वाक्य के वे शब्द जो किसी काम का होना या किया जाना बताते हैं क्रिया कहलाते हैं।

ञ ) जिन क्रिया का फल कर्म पर न पकड़कर कर्ता पर पड़ता हैं ,उन्हें अकर्मक क्रिया कहते हैं।

ट ) जिन क्रिया का फल कर्म पर पड़ता हैं , उन्हें सकर्मक क्रिया कहते हैं।

ठ ) प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता स्वयं भी कार्य में सम्मिलित होता हुआ प्रेरणा देता हैं।

ड ) अविकारी शब्द पाँच प्रकार के होते हैं।

Answered by shabbirahmadshabbir8
2

व्यक्तिवाचक संज्ञा = सैनिक , वीर सावरकर ,

Similar questions