3. निम्नलिखित में से किन्ही दो शब्दों का तद्भव रूप लिखिए-
शीश,
मातृ
कर्म
4. मातृभूमि से आप क्या समझते हैं?
5. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में पुष्प के द्वारा क्या अभिलाषा व्यक्त की गई है?
5. छोटा जादूगर के चरित्र की कौन-कौन सी विशेषताएँ थीं?
. आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था?
. मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- 'मुझे तोड़ लेना वनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंका
मातृभूमि पर शीश चढ़ाने,
जिस पथ जाएँ वीर अनेका अर्थ स्पष्ट कीजिए।
1. अपने प्रधानाध्यापक को एक पत्र लिखिए जिसमें कोरोना काल में अपनी पद
उपायों की चर्चा की गई हो।
Answers
सारे प्रश्नों के उत्तर एक बार में ही दे देना संभव नही है, कुछ चुनिंदा प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं....
निम्नलिखित में से किन्ही दो शब्दों का तद्भव रूप लिखिए-
शीश,
मातृ
कर्म
➲ तद्भव रूप...
शीश ► सिर
मातृ ► माता
कर्म ► काम
4. मातृभूमि से आप क्या समझते हैं?
➲ मातृभूमि से तात्पर्य उस भूमि से है, जिस भूमि पर हमने जन्म लिया, जहाँ पर हम पले बढ़े, जिसकी संस्कृति में रच बस कर हम संस्कारवान बने। जो हमारे पूर्वजों की धरती है, जहाँ की भाषा हमने सबसे पहले बोलना सीखा। जहाँ पर हमने इस संसार में आने पर सबसे पहले आँखें खोली हों, वही हमारी मातृभूमि है।
5. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता में पुष्प के द्वारा क्या अभिलाषा व्यक्त की गई है?
➲ ‘पुष्प की अभिलाषा’ कविता में पुष्प द्वारा ये अभिलाषा व्यक्त की गयी है कि मुझे स्त्रियों के गहने, राजाओं के गले का हार बनने या भगवान की मूर्ति पर चढ़ने की अभिलाषा नही बल्कि ये अभिलाषा है, कि मुझे तो बस उस पथ पर पड़े रहने का अभिमान है, जिस पथ से वीर पुरुष अपनी मातृभूमि पर बलिदान होने के लिए जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○