Biology, asked by guptashivam9161, 9 months ago

3. निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त काले शब्दों का पद-परिचय दीजिए-
(1) वहाँ कोई व्यक्ति आया है।
(2) बागों में सुंदर फूल खिले हैं।
(3) मुझे कोई मित्र न मिला।
(4) राम ने श्याम को बुरी तरह मारा।
(5) रमेश आठवीं कक्षा में पढ़ता है।
(6) विद्वान लोग सदैव समय का सदुपयोग करते हैं।
4. शब्द और पद का अंतर बताइए।

#no spamming☞​

Answers

Answered by anshuman1052
1

Answer:

पद-परिचय को समझने से पहले शब्द और पद का भेद समझना आवश्यक है।

शब्द- वर्णों के सार्थक मेल को शब्द कहते हैं।

शब्द भाषा की स्वतंत्र इकाई होते हैं जिनका अर्थ होता है।

पद – जब कोई शब्द व्याकरण के नियमों के अनुसार प्रयुक्त हो जाता है तब उसे पद कहते हैं।

उदाहरण-राम, पत्र, पढ़ना – शब्द हैं।

राम पत्र पढ़ता है।

राम ने पत्र पढ़ा-इन दोनों वाक्यों में अलग-अलग ढंग से प्रयुक्त होकर राम, पत्र और पढ़ता है पद बन गए हैं।

पद-परिचय- वाक्य में प्रयुक्त पदों का विस्तृत व्याकरणिक परिचय देना ही पद-परिचय कहलाता है।

You can also download NCERT Solutions Class 10 Science to help you to revise complete syllabus and score more marks in your examinations.

व्याकरणिक परिचय क्या है?

वाक्य में प्रयोग हुआ कोई पद व्याकरण की दृष्टि से विकारी है या अविकारी, यदि बिकारी है तो उसका भेद, उपभेद, लिंग, वचन पुरुष, कारक, काल अन्य शब्दों के साथ उसका संबंध और अविकारी है तो किस तरह का अव्यय है तथा उसका अन्य शब्दों से क या संबंध है आदि बताना व्याकरणिक परिचय कहलाता है।

पदों का परिचय देते समय निम्नलिखित बातें बताना आवश्यक होता है –

Answered by Anonymous
0

you know abaut minnu..than tell me

Similar questions