Hindi, asked by mannatmarya, 1 year ago

3. निम्नलिखित वाक्यों में से लिंग संबंधी अशुद्धियाँ छाँटकर इन्हें पुनः लिखिए-
(क) बचपन कभी लौटकर नहीं आती।
(ख) आज मेरे मित्र का सगाई है।
(ग) मेरी भाई मूर्ख है।
(घ) अभिनेत्री को नायक कहते हैं।
(ङ) सारा घी गिर गई।
(च) अमृता प्रीतम प्रसिद्ध कवि हैं।​

Answers

Answered by bhatiamona
4

दिए गए अशुद्ध वाक्यों में से लिंग संबंधी अशुद्धियां छांटकर बने नये शुद्ध वाक्य इस प्रकार होंगे...

(क) बचपन कभी लौटकर नहीं आती।

शुद्ध वाक्य : बचपन कभी लौटकर नहीं आता।

(ख) आज मेरे मित्र का सगाई है।

शुद्ध वाक्य : आज आज मेरे मित्र की सगाई है।

(ग) मेरी भाई मूर्ख है।

शुद्ध वाक्य : मेरा भाई मूर्ख है।

(घ) अभिनेत्री को नायक कहते हैं।

शुद्ध वाक्य : अभिनेत्री को नायिका कहते हैं।

(ङ) सारा घी गिर गई।

शुद्ध वाक्य : सारा घी गिर गया।

(च) अमृता प्रीतम प्रसिद्ध कवि हैं।​

शुद्ध वाक्य : अमृता प्रीतम प्रसिद्ध कवियत्री हैं।

Answered by vanshika6267
1

Answer:

answer is in the pic

Explanation:

thank you

Attachments:
Similar questions