Computer Science, asked by nitaib978, 4 months ago

3. पाठ ‘पन्ना का त्याग' कविता में निम्नलिखित घटना जिन पंक्तियों में हो रही है उन पंक्तियों को लिखिए -
जब बनवीर ने चंदन को मारा ।​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ पाठ ‘पन्ना का त्याग' कविता में निम्नलिखित घटना जिन पंक्तियों में हो रही है उन पंक्तियों को लिखिए -

जब बनवीर ने चंदन को मारा ।​

✎... जब बनवीर ने चंदन को मारा, कविता में इस घटना पर आधारित पंक्तियां इस प्रकार हैं...

एक चमक सी जाग उठी,

पन्ना की कातर आँखों में।

इतने में हाहाकार मचा,

यमराज आ गया महलों में

पन्ना सहमी-सी खड़ी रही,

कम्पित कर से संकेत किया।

एक मृगी ने छौने को,

सिंह के हाथों सौंप ददया।

तत्काल लपक उठी,

शोणित से रंगा बिछौना था।

मेवाड़ी सूरज रक्षा हित,

मृत पड़ा सामनै छौना था।

धरती-अंबर थे काँप उठे,

धन्य हो गई थी पन्ना।

इतिहास सदा दोहराएगा,

स्वामी भक्ति का यह पन्ना।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions