(3) पद्यांश से शब्द ढूँढ़कर लिखिए :
(i) पवित्र शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द
(ii) गरीब शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द
Answers
Answered by
0
1.पवित्र-पूत
2 गरीब- विपन्न
Answered by
0
चरित थे पूत, भुजा में शक्ति , नम्रता रही सदा संपन्न ।
हृदय के गौरव में था गर्व, किसी को देख न सके विपन्न।
हमारे संचय में था दान, अतिथि थे सदा हमारे देव।
वचन में सत्य,हृदय में तेज, प्रतीक्षा में रहती थी टेव।
वही है रक्त, वही है देश, वही साहस है , वैसा ज्ञान वही है शांति, वही है शक्ति, वही हम दिव्य आर्य संतान।
जीऎ तो सदा इसी के लिए , यही अभिमान रहे यह हर्ष
निछावर कर दे हम सर्वस्व, हमारा प्यारा भारत वर्ष।
पद्यांश से शब्द ढूँढ़कर लिखिए :
( i) पवित्र शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द - दिव्य
( ii) पद्यांश में गरीब शब्द के लिए प्रयुक्त शब्द-विपन्न।
- पद्यांश में पवित्र शब्द के लिए " दिव्य " शब्द तथा गरीब शब्द के लिए विपन्न शब्द का प्रयोग किया गया है ।
- उपुरयुक्त पद्यांश " भारत महिमा " कविता से लिया गया है।
- इस कविता के कवि है जय शंकर प्रसाद ।
- इस कविता के माध्यम से कवि ने भारत वर्ष के गौरवशाली अतीत का वर्णन किया है।
- कवि कहते है हम भारत वासी अपने देश का गौरव कैसे भूल सकते है।
- हम इतने वर्षों से इस देश में रह रहे है।
भारत के लोग सदा चरित्रवान रहे है, उनकी
भुजाओं में शक्ति है।
- लोगो में आज भी दया व सहनिभूती की भावना है। लोगो में वीरता आज भी विद्यमान है परन्तु घमंड कभी नहीं किया है।
- आज भी वही साहस है, रक्त वही है। हम दिव्य आर्य संतान है।वही ज्ञान है, शांति है।
- हमने आज भी भारतीयता को जीवित रखा है।
- दिन दुखियो कि सेवा का गुण आज भी विद्यमान है।
#SPJ2
और जानें
https://brainly.in/question/22072481
https://brainly.in/question/35678840
Similar questions
Math,
2 months ago
Math,
2 months ago
English,
2 months ago
India Languages,
5 months ago
Computer Science,
5 months ago
Science,
1 year ago
Math,
1 year ago