Hindi, asked by ROHAN8887, 1 year ago

3 per ki titli naha dhokar nikli

Answers

Answered by cheenu73
21
samosa hai is ka answer
Answered by dcharan1150
4

तीन पैर की तितली नहा धोकर निकली |

Explanation:

तीन पैर की तितली यानी ऐसा कोई चीज़ जिसके तीन कोण या पार्श्व हों | इसलिए यहां पर तीन पैर की तितली का अर्थ है "समोसा" | मैदा से बना त्रिकोणाकृति की समोसा जब खाने की तेल में डुबकी लगा कर निकलती हैं तब इसे उसका नहान कह सकते हैं |

वैसे यहां पर तितली का अर्थ यह है की, जैसा तितली किसी एक फूल पर न बैठ कर एक से दूसरे फूल पर चंचल सा उड़ती-बैठती है उसी तरह समोसे भी हर एक के प्लेट में आते ही सीधे पेट के अंदर चले जाते हैं | हर एक खाद्य प्रेमी के नेत्र में समोसा एक चंचल सा तितली के भांति इधर से उधर होती रहती हैं |

Similar questions