[3]
साझेदारी संलेख के अभाव में लाभ का विभाजन कैसे होता है?
In absence of partnership deed how is profit divided?
भारत में साझेदारी फर्म के विघटन में लागू होने वाला अधिनियम
Answers
Answered by
1
साझेदारी संलेख
Explanation:
साझेदारी संलेखन के अभाव में लाभ का विभाजन किया जाता है क्योंकि हम यह कह सकते हैं कि जब कभी भी कोई कार्य साझेदारी के साथ किया जाता है, अर्थात किसी कार्य में साझेदारी के साथ कोई निष्कर्ष निकाला गया है तो फिर उसका जो फाइनल रिजल्ट आएगा, उसमें भी साझेदारी का लाभ होगा। अर्थात जब कोई उदाहरण के लिए खेत को हम फसल उगाते हैं। ऑफिस जाने के बाद उस पर्सन को बेचते हैं तो जो धन मिलता है उसमें सारे साझेदारों में समान मात्रा में वितरित कर दिया जाता है।
ऐसा ना होने पर भारत में कई ऐसे नियम लागू है जिससे की साझेदारी में ज्यादा फर्क पड़ जाता है जो की साझेदारी के नियम को अच्छे से फॉलो करते हैं। इन नियमों के अनुसार यदि कोई साथीदार आपस में साझा नहीं करता है तो उसको उचित दंड का प्रवधान किया गया है
Similar questions