Hindi, asked by vandesubhash621, 5 hours ago


3. सर्वहार वर्ग का उल्लेख किस वाद में मिलता है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ सर्वहार वर्ग का उल्लेख किस वाद में मिलता है ?

➲ मार्क्सवाद में

✎... सर्वहारा वर्ग का उल्लेख मार्क्सवाद में मिलता है। मार्क्सवाद के अनुसार समाज के दो वर्ग होते हैं। पूँजीपति वर्ग और सर्वहार यानि मजदूर वर्ग। सर्वहार वर्ग से तात्पर्य उस समाज के उस वर्ग से है, जो शारीरिक श्रम से अपनी जीविका चलाते हैं। इस वर्ग में मजदूर, किसान और श्रमिकवर्ग के लोग आते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions