Hindi, asked by yug4690, 2 months ago


3. सदा सवेरा', 'शून्य -श्याम' में कौन सा अलंकार है-​

Answers

Answered by shishir303
0

सदा सवेरा', 'शून्य -श्याम' में अनुप्रास अलंकार होगा।

सदा सवेरा, शून्य श्याम

अलंकार का भेद ➲ अनुप्रास अलंकार

✎... यहाँ पर सदा सवेरा में ‘स’ वर्ण की और शून्य श्याम में ‘श’ वर्ण की दो बार आवृत्ति हुई है, इसलिये यहाँ पर ‘अनुप्रास अलंकार’ है।

अनुप्रास अलंकार’ की परिभाषा के अनुसार जब किसी काव्य रचना में किसी वर्ण या शब्द की एक से अधिक बार आवृत्ति हो तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

कोटि कुलिस सम बचनु तुम्हारा में कौन सा अलंकार है!

https://brainly.in/question/24291637

सखि सोहत गोपाल के, उर गुंजन की माल।  

बाहिर लसति मानो पिए दावानल की ज्वाल।।  कौन सा अलंकार है ?  

brainly.in/question/10504474  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions