Hindi, asked by vk9953279494, 1 year ago

3. सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने के दुष्परिणाम बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए

अथवा​

Answers

Answered by bhatiamona
2

Answer:

प्रिय भाई राहुल

मैं यहां पर कुशल से हूं आशा करता हूं। तुम भी कुशल पूर्वक होगे। आज ही मां का पत्र आया था। उन्होंने सब लोगों का हाल-चाल लिखा। साथ ही यह लिखा कि तुम अपने कंपटीशन की तैयारी जोरदार तरीके से कर रहे हो। लेकिन उन्होंने तुम्हारी एक गलत आदत का जिक्र किया है और वह इसके लिए बहुत चिंतित हैं। तुम्हारी 12वीं कक्षा में अच्छे अंक आने पर पिताजी ने तुम्हें बाइक दिलाई थी और मां इस बारे में लिखती है कि तुम बाइक बहुत तेज गति से चलाते हो। इसके लिए मैं तुम्हें सलाह देना चाहूंगा कि तुम युवा हो और अक्सर युवकों बहुत तेज गति से और स्टाइल में बाइक चलाने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। तुम ऐसा न करो। यह तुम्हारे लिए और तुम्हारे जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है। तुम अपने दोस्त मित्रों की देखा-देखी ऐसा ना करो मेरा तुमको यही सुझाव है। तुम अपनी बाइक संभाल कर चलाया करो, और यातायात के नियम के अनुसार और निर्धारित स्पीड के अनुसार बाइक चलाओ। हमारा यह जीवन अनमोल है भगवान ना करे कभी कोई ऐसी अनहोनी घटना घट जाए तब क्या होगा।

बाइक से होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं तेज गति के कारण ही होती है। मेरे ऑफिस में साथ काम करने वाले एक सहकर्मी के छोटा भाई भी ऐसे ही तेज गति से बाइक चलाता था और एक दिन वह अपने दोस्तों के साथ बाइक गति की रेस लगा रहा था। अचानक उसकी बाइक नियंत्रण से बाहर हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसकी एक टांग पूरी तरह फ्रैक्चर हो गई। अब वो पूरी व्हील चेयर पा  आ गया है। मैं नहीं चाहता कि तुम्हारे साथ ऐसी कोई दुर्घटना घटित हो। इसके लिए मैं तुम से अनुरोध करता हूं और बड़े भाई होने के नाते आदेश भी देता हूं कि तुम आज से बाइक कम स्पीड में आराम से चलाया करोगे। तुम अपने पत्र जवाबी पत्र में मुझसे ये यह वादा लिख भेजना।

तुम्हारा बड़ा भाई ,

राकेश|

Answered by Hansika4871
0

राज शास्त्री,

आ,१०१,

संजीवनी हॉस्टेल,

शिमला।

प्रिय भाई अर्चित,

काफी समय के बाद खत लिखरहा हूं। यहां पर पढ़ाई के बाद समय नहीं मिलता, कॉलेज से हॉस्टल, फिर खाने पीने में ही पूरा दिन निकल जाता है, और समय के।बारे में कोई अंदाजा नहीं लगता।

तुझे बरावी में अच्छे गुण आए ऐसा मेंने सुना, और इसी के कारण माता पिताजी ने तुझे तेरी मनपसंद बाइक खरीदकर दी। सबसे पहले बहोत सारी बधाईयां। अभी तुझे बाइक मिली है तो में तुझे कुछ सुझाव देना चाहूंगा। सबसे पहली बात सड़क पर बाइक धीमी गति से चलाना क्युकी हाली में अपघात की संभावना बढ़ गई है और मेने सड़क पर बहोत सारे बेवकूफ लोग देखे है जो रश राइडिंग करते है। मेरे दोस्त का भी इसी वजेसे अपघात हुआ और उसे अपना बाया हात गमाना पड़ा। ध्यान से बाइक चला।

माता पिताजी को हाल पूछना मेरी तरफ से।

तुम्हारा भाई,

राज।

Similar questions