3. सड़क पर तेज रफ्तार से बाइक चलाने के दुष्परिणाम बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।अथवा
Answers
राज शास्त्री,
आ,१०१,
संजीवनी हॉस्टेल,
शिमला।
प्रिय भाई अर्चित,
काफी समय के बाद खत लिखरहा हूं। यहां पर पढ़ाई के बाद समय नहीं मिलता, कॉलेज से हॉस्टल, फिर खाने पीने में ही पूरा दिन निकल जाता है, और समय के।बारे में कोई अंदाजा नहीं लगता।
तुझे बरावी में अच्छे गुण आए ऐसा मेंने सुना, और इसी के कारण माता पिताजी ने तुझे तेरी मनपसंद बाइक खरीदकर दी। सबसे पहले बहोत सारी बधाईयां। अभी तुझे बाइक मिली है तो में तुझे कुछ सुझाव देना चाहूंगा। सबसे पहली बात सड़क पर बाइक धीमी गति से चलाना क्युकी हाली में अपघात की संभावना बढ़ गई है और मेने सड़क पर बहोत सारे बेवकूफ लोग देखे है जो रश राइडिंग करते है। मेरे दोस्त का भी इसी वजेसे अपघात हुआ और उसे अपना बाया हात गमाना पड़ा। ध्यान से बाइक चला।
माता पिताजी को हाल पूछना मेरी तरफ से।
तुम्हारा भाई,
राज।