Hindi, asked by kinidarshu, 9 months ago

3. 'शिक्षा' शब्द का वर्ण-विच्छेद कीजिए ?
उत्तर​

Answers

Answered by taniagarwal251084
2

Answer:

'शिक्षा' शब्द का वर्ण-विच्छेद कीजिए ?

उत्तर -

श् + ि + क् + ष् + आ

Answered by ssanskriti1107
4

Answer:

शिक्षा = श् + इ + क् + ष् + आ

Explanation:

वर्ण-विच्छेद का अर्थ है वर्ण को अलग करना। शब्द (अक्षरों का सार्थक समूह) को अलग-अलग लिखने की प्रक्रिया को वर्ण-विच्छेद कहते हैं।

\impliesवर्ण दो प्रकार के होते हैं-

1) स्वर

2) व्यंजन

दूसरे शब्दों में स्वर या व्यंजन को अलग करना वर्ण-विच्छेद है। इसके लिए हमारे लिए स्वरों की मात्रा (स्वर चिह्न) जानना बहुत आवश्यक हो जाता है। स्वरों की मात्रा इस प्रकार है-

स्वर को तोड़ते समय हमें स्वरों की मात्राओं की पहचान करनी होती है और उस मात्रा के स्थान पर उस स्वर (ए, ए, ई, ई आदि) का प्रयोग किया जाता है जिसमें वह मात्रा होती है।

\impliesउदाहरण

निधि शब्द का वर्ण विच्छेद होगा – न् + इ + ध् + इ

\implies 'शिक्षा' शब्द का वर्ण-विच्छेद है:-

शिक्षा = श् + इ + क् + ष् + आ

#SPJ2

Similar questions