Hindi, asked by drrenukumari, 8 months ago

3. विस्तार से उत्तर लिखिए-
क. परंतु पत्थर में जोंक न लगी- यहाँ पत्थर किसे कहा गया है? क्यों?
ख. सेठ जी को अंधी को लेने क्यों जाना पड़ा?
ग. सेवा तो सेठ जी के नौकर भी कर रहे थे, पर अंधी के आने पर ही बच्चा स्वस्थ हुआ। क्यों?
घ. सेठ जी बड़े ही धर्मात्मा थे फिर भी उन्होंने अंधी की धरोहर लौटाने से क्यों मना कर दिया?
ङ. सेठ और अंधी के चरित्र की तीन-तीन विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
19

क. परंतु पत्थर में जोंक न लगी- यहाँ पत्थर किसे कहा गया है? क्यों?

➲ परंतु पत्थर में जोंक न लगी, यहाँ पर पत्थर सेठ को कहा गया है।

ख. सेठ जी को अंधी को लेने क्यों जाना पड़ा?

➲ सेठ जी अंधी को लेने इसलिये जाना पड़ा क्योंकि सेठ का बीमार बच्चा अंधी से मिलने की जिद कर रहा था, जिसे वो अपनी माँ समझता था

ग. सेवा तो सेठ जी के नौकर भी कर रहे थे, पर अंधी के आने पर ही बच्चा स्वस्थ हुआ। क्यों?

➲ क्योंकि अंधी के प्रेम में ममता थी, आत्मीयता था। बच्चा अंधी को अपनी माँ समझता था, क्योंकि अंधी ने उसे पाला था।

घ. सेठ जी बड़े ही धर्मात्मा थे फिर भी उन्होंने अंधी की धरोहर लौटाने से क्यों मना कर दिया?

➲ क्योंकि सेठ जी के मन में बेईमानी और खोट आ गया था।

ङ. सेठ और अंधी के चरित्र की तीन-तीन विशेषताएँ लिखिए।​

➲  सेठ और अंधी के चरित्र की तीन-तीन विशेषताएँ इस प्रकार हैं...

  • सेठ जी धर्मात्मा थे।
  • वह विश्वसनीय थे।
  • अंत में उन्हें अपनी भूल का अहसास हुआ।

  • अंधी स्वभाव से दयालू थी।
  • उसके अंदर अपार ममता भरी थी, उसने सेठ के गुम हुए बच्चे को अपने बच्चे की तरह पाला पोसा।
  • उसने सेठ के अन्याय के आगे हार न मानी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions