3. विट्ठल का चयन आलम आरा फिल्म के नायक के रूप हुआ लेकिन उन्हें हटाया क्यों गया? विट्ठल ने पुनः नायक होने के लिए क्या किया? विचा प्रकट कीजिए।
4.पहली सवाक् फिल्म के निर्माता-निदेशक अर्देशिर को जब सम्मानित किया गया तब सम्मानकर्ताओं ने उनके लिए क्या कहा था? अर्देशिर ने क्या कहा? और इस प्रसंग में लेखक ने क्या टिप्पणी की है? लिखिए।
Answers
Answered by
6
here is your answer my friend.
Attachments:
Answered by
48
1.इस फिल्म की नायिका जुबैदा थीं। वहीं हीरो के तौर पर इस फिल्म में विट्ठल को चुना गया। विट्ठल उस दौर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले स्टार थे। विट्ठल की हिंदी अच्छी थी लेकिन उन्हें उर्दू बोलने में दिक्कत होती थी। इसी कमी के कारण विट्ठल को फिल्म से हटा दिया गया। उनकी जगह एक्टर मेहबूब को लिया गया। विट्ठल इस बात से नाराज हो गए। उन्होंने फिल्म को वापस पाने के लिए मुकदमा लड़ा। विट्ठल मुकदमा जीते और भारत की पहली बोलती फिल्म के नायक बने।
2.अर्देशिर ईरानी ने 1929 में हॉलीवुड की बोलती फिल्म 'शो बोट' देखी थी। इसी फिल्म से उन्हें आलम आरा बनाने की प्रेरणा मिली थी। उन्होंने पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक को अपनी फिल्म का आधार बनाया था।
Similar questions