Hindi, asked by agnihotriritu, 2 months ago

30
अंक
1. नीचे दिए गए अपठित गद्यांश को पढ़कर निम्रलिखित प्रश्रों के उत्तर लिखिए ।
(8)
भारत के उत्तर में भारतमाता के मस्तक पर मुकुट की भाँति सुशोभित हिमालयः भारत
के लिए किसी वरदान से काम नहीं । यह सदियों से भारतभूमि के प्रहरी की भूमिका निभा रहा
है। इसका पूर्वी और पश्चिमी भाग भारत में है तथा मध्य भाग का एक हिस्सा नेपाल में 1 इसी
हिमालय पर संसार की सबसे ऊँची चोटी । एवरेस्ट। स्थित है । इसे गौरीशंकर भी कहते हैं ।
हिमालय से ही अनेक पवित्र नदियों जैसे गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र आदि निर्गमित होकर भारतभूमि
को धन-धान्य से परिपूर्ण बनती हैं । हिमालय के कारण ही तिब्बत की और से आने वाली बर्फीली
हवाएँ हमारे देश में नहीं आ पाती - हिमालय मानसून का रास्ता रोककर वर्षा का कारण बनता
है । हिमालय पर अनेक तीर्थ स्थान जैसे बद्रीनाथ, केदारनाथ, अमरनाथ आदि तथा अनेक
पर्वतीय स्थान जैसे - शिमला, मसूरी, दार्जिलिंग स्थित है । हिमालय के घने जंगल अनेक प्रकार
के खनिज वनस्पतियों, जड़ी-बूटियों के भंडार हैं ! हिमालय, अनंतकाल से भारतीय संस्कृति से
जुड़ा हुआ हैं यदि हिमालय न होता तो भारत का स्वरूप इतना सौंदर्यमय न होता ।
क) हिमालय पर्वत कहाँ स्थित है ?
ख) हिमालय का कौन-सा भाग नेपाल में स्थित हैं ?
ग) संसार की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी हैं ?
घ) हिमालय से निकलने वाली किन्ही तीन नदियों के नाम लिखें ।
ङ) निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलकर लिखो
नदी
हवा
च) हिमालय में स्थित किन्ही तीन तीर्थ स्थलों के नाम लिखें ।
छ) हिमालय के घने जंगलों से हमें क्या प्राप्त होता हैं ?
ज) ऊपर दिए गए गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए ।​

Answers

Answered by shreelatabhujel
2

Answer:1...हिमालय एक पर्वत तन्त्र है जो भारतीय उपमहाद्वीप को मध्य एशिया और तिब्बत से अलग करता है।

2...जम्मू-कश्मीर में इसे पीर पंजाल, हिमाचल में धौलाधार,उत्तराखंड में मस्सोरी या नागटिब्बा तथा नेपाल में महाभारत श्रेणी के रूप में जाना जाता है। शिवालिक श्रेणी को बाह्य हिमालय या उप हिमालय भी कहते हैं।

3....दुनिया की टॉप 10 चोटियां

माउंट एवरेस्ट नेपाली में सगरमाथा कही जाने वाली यह चोटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है. ...

के2. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में पड़ने वाली कंचनजंघा 2 दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. ...

कंचनजंघा भारतीय राज्य सिक्किम और नेपाल के बीच स्थित कंचनजंघा ऊंचाई के मामले में तीसरे नंबर पर है. ...

ल्होत्से ...

मकालू ...

चोयु ...

धौलागिरी ...

मनास्लु

4...नदियों के देश कहे जाने वाले भारत में मुख्यतः हिमालय से निकलने वाली नदियाँ(सिंधु, गंगा, ब्रह्मपुत्र), प्रायद्वीपीय नदी(नर्मदा, कावेरी, महानदी) प्रणाली है।

5...हिमालय में महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल भी है- वैष्णोदेवी, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, धर्मशाला आदि।

6...कोणधारी वन के प्रदेश से नीचे उतरने पर चौड़े पत्तों के वन मिलते हैं जिनमें तरह-तरह के पेड़ होते हैं, जैसे ओक, बर्च आदि। हिमालय से नीचे उतरने पर तराई प्रदेश मिलता है जहां तेज वर्षा होती है व गर्मी भी रहती है। यहां चौड़ी पत्ती वाले पेड़ों के घने जंगल हैं। इन जंगलों में शेर, चिता, हिरण जैसे जानवर पाए जाते

Explanation:

Similar questions