30. किसने कुंठा-आक्रमण सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है?
(A) फ्रायड (B) स्कीनर (C) एडलर तथा युंग (D)मिलर तथा डोलार्ड
Answers
सही विकल्प होगा...
✔ (D) मिलर तथा डोलार्ड
स्पष्टीकरण ⦂
✎... कुंठा-आक्रामकता का प्रतिपादन मिलर तथा डोलार्ड ने किया था। कुंठा आक्रामकता सिद्धांत आक्रामकता की प्रभावी व्याख्या करता है, जिसके अनुसार कुंठा को आक्रामकता का एक महत्वपूर्ण कारण माना जाता है। इसका सबसे प्रबलतम और प्राथमिक रूप यह होता है कि आक्रामक व्यवहार की उत्पत्ति कुंठा के कारण ही होती है। दूसरी तरफ कुंठा की उपस्थिति सदैव किसी न किसी आक्रामकता की ओर ले जाती है। मिलर तथा डोलार्ड ने 1939 में इस परिकल्पना को प्रस्तुत किया था। यह परिकल्पना कुंठा को ऐसे पर्यावरणीय घटना के रूप में परिभाषित करती है, जिसमें कुंठा के कारण लक्ष्य प्राप्ति में अवरोध उत्पन्न होता है। इस परिकल्पना के अनुसार कुंठा एक ऐसी घटना है जो किसी लक्ष्य को प्राप्त करने में अवरोध उत्पन्न करती है, जिससे लक्ष्य प्राप्त करने के कार्य में बाधा पहुंचती है और इसके कारण आक्रामकता उत्पन्न होती है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌