Hindi, asked by gharjai1101, 1 year ago

30 नवंबर 2019 को विद्यालय गें आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के विषय में लगभग 80-100 शब्दों में एक समाचार लिखिए।

Answers

Answered by Hansika4871
8

१ दिसंबर २०१९, मंगलवार,

दिनांक ३० नवंबर २०१९ को संसार भारती विद्यालय में

"स्पार्कलिंग टेक्नोलॉजी" यह विज्ञान प्रदर्शन सफल हुआ, कार्यक्रम में बच्चों ने अपना योगदान दिखाया। विशेष अतिथि माननीय रमेश सिंह (जोह मुंबई यूनिवरसिटी में विज्ञान पर पीएचडी करते है) को आमंत्रित किया गया था। दीप प्रज्वलन करने के बाद कार्यक्रम को शुरुवात हुई। इयात्ता पहली से चौथी, पचवी से आठवीं और नववी से दसवीं कक्षा के ३ अलग अलग गट बने हुए थे।

बच्चो ने विविध प्रकार के इनोवेशन, आइडियास के छोटे छोटे रूपांतर मॉडल बनाकर, उनके ऊपर अध्ययन किया था।३ गटो में सबसे अच्छे और शानदार प्रोजेक्ट को १०००० रुपयों का इनाम भी रखा गया था। विज्ञान के विषयक विद्यार्थियों में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए विविध रोमांचक प्रतियोगिता भी रखे गए थे। कार्यक्रम की सम्पन्नता मान्यवर जी के भाषण से हुई।

Similar questions