Social Sciences, asked by rajveerkumar0049, 5 months ago

30 'सत्ता में साझेदारी एक लोकतांत्रिक सरकार का सार है।' कथन की पुष्टि करें 5​

Answers

Answered by barbiedoll275
3

Answer:

Explanation:

30 'सत्ता में साझेदारी एक लोकतांत्रिक सरकार का सार है।' कथन की पुष्टि करेंजब किसी शासन व्यवस्था में हर सामाजिक समूह और समुदाय की भागीदारी सरकार में होती है तो इसे सत्ता की साझेदारी कहते हैं। लोकतंत्र का मूलमंत्र है सत्ता की साझेदारी। किसी भी लोकतांत्रिक सरकार में हर नागरिक का हिस्सा होता है। यह हिस्सा भागीदारी के द्वारा संभव हो पाता है। इस प्रकार की शासन व्यवस्था में नागरिकों को इस बात का अधिकार होता है कि शासन के तरीकों के बारे में उनसे सलाह ली जाये।

Similar questions