English, asked by ramshankar82, 3 months ago

32. किन्हीं दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 13 है। यदि संख्या
का दहाई अंक 5 हो, तो वह संख्या निम्नलिखित में कौन-सी है?
(1) 58
(2) 60
(3) 10
(4) 56​

Answers

Answered by Anonymous
3

आपका प्रश्न :

किसी दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 13 है। यदि संख्या का दहाई अंक 5 है तो वह संख्या निम्नलिखित में से कौन -सी है?

  1. 58
  2. 60
  3. 10
  4. 56

__________________

दिया हुआ है :

  • किसी दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 13 है।
  • संख्या का दहाई अंक 5 है।

निकालना है :

  • वह दो अंकों की संख्या

हल:

जैसे की प्रश्न में दिया हुआ है की संख्या का दहाई अंक 5 है और संख्या दो अंकों की है।

अतः

माना की संख्या का इकाई अंक x है।

अब संख्या कुछ इस प्रकार की होगी 5x क्योंकि हमने इकाई अंक को x माना तथा दहाई अंक 5 दिया हुआ है।

अब

जैसे की प्रश्न में दिया हुआ है की संख्या के अंकों का योग 13 है तो हम इसे कुछ इस प्रकार से लिख सकते है → 5 + x = 13.

आइए अब इसको हल करते हैं :-

5 + x = 13 •••••( 5 को RHS की ओर लाते है )

→ x = 13 - 5

→ x = 8

अतः

अभीष्ट संख्या का इकाई अंक 8 होगा।

जैसे को प्रश्न में दिया हुआ है की संख्या का दहाई अंक 5 है।

इसलिए,

अभीष्ट संख्या 58 होगी

अतः

आपका विकल्प संख्या 1 सही है।

__________________

इस तरह के प्रश्न को हल करते मय कुछ ध्यान देने योग्य बातें:

अकसर हम इस तरह के प्रश्न को हल करते समय कुछ आम गलती कर देते है और वो गलती कुछ इस प्रकार होती है -

  • हमे प्रश्न में दिया हुआ होता है की दहाई अंक 5 है और हम इसे इकाई अंक मान लेते है।

फलस्वरूप अगर हम ऐसा गलती करते है तो हमारा उत्तर गलत हो सकता है।

Similar questions