Hindi, asked by manojbamaniya1319, 1 month ago

34. एक वाक्य में उत्तर लिखिए- (क) महादेवी ने भक्तिन के जीवन को कितने परिच्छेदों में विभत किया है।​

Answers

Answered by devendrakumbhkardeve
8

Answered:

Explanation:

Answered by qwstoke
6

महादेवी ने भक्तिन के जीवन को चार परिच्छेदों में विभक्त किया है।

  • पहला परिच्छेद - भक्तिन का बचपन है भक्तिन की मां का देहांत हो जाता है तथा उसके पिता दूसरा विवाह करते हैं, सौतेली मां भक्तिन पर अत्याचार करती है।
  • दूसरा परिच्छेद - भक्तिन का वैवाहिक जीवन है जिसमें उसकी सास तथा देवरानी उसके साथ दुर्व्यवहार करती हैं।
  • तीसरा परिच्छेद - भक्तीन के पति की मृत्यु हो जाती है तथा वह विधवा हो जाती है ।
  • चौथा परिच्छेद - चौथे परिच्छेद में भक्तिन महादेवी की सेविका के रूप में जीवन निर्वाह करती है।
Similar questions