Hindi, asked by vaibhavnannor, 1 year ago

37. 'क्ष' वर्ण किससे मिलकर बना है?
अ. क्+छ
ब. कृ+च
स. क्+क्ष
द. क्ष्​

Answers

Answered by atharva5976
0

Answer:

option a is the correct answer

Answered by jayathakur3939
0

उत्तर :- क् + श = क्ष  

वर्ण की  परिभाषा :-

वर्ण उस मूल ध्वनि को कहते हैं,  जिसके खंड या टुकड़े नहीं किये जा सकते । जैसे- अ, ई, व, च, क, ख् इत्यादि।

वर्ण भाषा की सबसे छोटी इकाई है , इसके और खंड नहीं किये जा सकते ।  

उदाहरण द्वारा मूल ध्वनियों को यहाँ स्पष्ट किया जा सकता है । 'राम' और 'गया' में चार-चार मूल ध्वनियाँ हैं,  जिनके खंड नहीं किये जा सकते- र + आ + म + अ = राम, ग + अ + य + आ = गया। इन्हीं अखंड मूल ध्वनियों को वर्ण कहते हैं। हर वर्ण की अपनी लिपि होती है। लिपि को वर्ण-संकेत भी कहते हैं। हिन्दी में 52 वर्ण हैं।

वर्णमाला - वर्णों के समूह को वर्णमाला कहते हैं।

इसे हम ऐसे भी कह सकते है, किसी भाषा के समस्त वर्णो के समूह को वर्णमाला कहते हैै।

वर्ण दो तरह के होते हैं -

1) स्वर

2) व्यञ्जन

इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ण-विच्छेद में हमें शब्दों को जो की वर्णों का समूह हैं , अलग-अलग करना है।

दूसरे शब्दों में - स्वर या व्यञ्जन को अलग-अलग करना वर्ण-विच्छेद है ।

Similar questions