Hindi, asked by singhoshimita, 1 month ago

38. शिक्षक ने निबंध (लिखाया) *
(2 Points)
अधोलिखित शब्द की प्रेरणार्थक क्रिया का रूप चुनो
० द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया​

Answers

Answered by shyamkisorshyamkisor
3

Answer:

एक अच्छे शिक्षक का प्रभाव छात्रों के जीवन से कभी नही मिट सकता। किसी भी देश का निर्माण उसके शिक्षक ही करते है। एक अच्छा शिक्षक छात्रों के लिए माता-पिता, गुरु, गाइड और एक दोस्त की तरह होता है जो उन्हें जीवन में हर प्रकार की मुसीबत से लड़ने के काबिल बनाता है। ... हमें शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए।

Answered by tajsaba81
0

Answer:

परिभाषा, धातु, मूल, क्रिया, प्रकार, प्रयोग, काल, भेद, परिवर्तन, वाच्य, प्रकार, वाच्य, परिवर्तन.

क्रिया वाक्य को पूर्ण बनाती है। इसे ही वाक्य का ‘विधेय’ कहा जाता है। वाक्य में किसी काम के करने या होने का भाव क्रिया ही बताती है। अतएव, ‘जिससे काम का होना या करना समझा जाय, उसे ही ‘क्रिया’ कहते हैं।’ जैसे-

लड़का मन से पढ़ता है और परीक्षा पास करता है।

उक्त वाक्य में ‘पढ़ता है’ और ‘पास करता है’ क्रियापद हैं।

1. क्रिया का सामान्य रूप ‘ना’ अन्तवाला होता है। यानी क्रिया के सामान्य रूप में ‘ना’ लगा रहता है।

Similar questions