Hindi, asked by ramsharmanand35, 1 month ago

380
मानव समाज किसकी उपासना नहीं करता है ?
(A) धन
(B) ज्ञान
(C)
वैभव
(D)
स्वार्थ​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है...

➲ (D)  स्वार्थ​

✎... मानव समाज स्वार्थ की उपासना नही करता है।

मानव समाज ने सदैव उन लोगों की उपासना की है, जिन्होंने समाज की भलाई के लिए कार्य किया, उसके कल्याण के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया। जिन्होंने अपने स्वार्थ को ही सब कुछ समझा, जो जीवनभर धन के पीछे ही भागते रहे, उनकी उपासना मानव समाज ने कभी नहीं की। उनको किसी ने नहीं जाना, ऐसे लोग आए और चले गए।

जिन लोगों ने मानव समाज के कल्याण के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया उनको आज भी लोग स्मरण करते हैं। मानव समाज में स्वार्थ की उपासना कभी नहीं की।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions