Hindi, asked by kpsingh932836, 3 months ago

4.27 आपके क्षेत्र में अधिक वर्षा से हुए नुकसान से दुखी पिता को सांत्वना पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
1

आपके क्षेत्र में अधिक वर्षा से हुए नुकसान से दुःखी पिता को सांत्वना पत्र लिखिए।  

                                                                                  दिनाँक : 20 अप्रेल 2021

पूज्यनीय पिताजी,  

            सादर चरण स्पर्श  

           मैं यहाँ पर कुशलतापूर्वक से हूँ और आप सब की कुशलता की कामना करता हूँ। कल ही आपका पत्र प्राप्त हुआ। आपके पत्र के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ कि हमारे गाँव में पिछले दिनों बहुत अधिक वर्षा हुई, जिस कारण हमारे खेतों की फसल को बहुत नुकसान पहुँचा है। यह सारी बात जानकर मुझे बेहद दुख हुआ। आपने फसल उगाने के लिए बैंक से कुछ ऋण लिया था और अब जो नुकसान हुआ है, उस कारण बाकी फसल से आप पर्याप्त लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपका चिंता होना स्वभाविक है। मुझे भी बहुत दुख हो रहा है कि हमारे ऊपर यह कैसा संकट आन पड़ा।  

पिताजी में कुछ कारणों से मैं गाँव नहीं आ पा रहा, लेकिन मैं जल्दी से जल्दी आने की कोशिश करूंगा और मुझसे जितना संभव सहयोग होगा करूंगा। पिताजी आप हौसला बनाए रखिए और जरा भी चिंतित नहीं हों। मैं सदैव आपके साथ हूँ। हम लोग मिलकर इस संकट का सामना कर लेंगे। बस आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और व्यर्थ का तनाव मत लीजिए। ऐसी परिस्थितियां आती जाती रहती हैं, हमें इनका सामना करना चाहिए। आप चिंतित ना हो मैं शीघ्र से शीघ्र आने की कोशिश करूंगा। तब तक के लिए आपको और माँ तथा दादा-दादी सब को प्रणाम एवं चरण स्पर्श। छोटे भाई बहनों को स्नेह।  

आपका पुत्र  

संदीप  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

नयी कक्षा तथा विद्यालय के प्रथम दिन के अनुभव का वर्णन करते हुये पिता को पत्र।  

https://brainly.in/question/10185038  

गरमी की छुट्टियों के बारे में मित्र को पत्र  

https://brainly.in/question/10486525  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions