Hindi, asked by kingnandkishor05, 2 months ago

4.3
सत्य/असत्य का चयन कर लिखिए
(i) कमीज न होने पर लोग अपने पैरों से अपना पेट ढंक लेते हैं।
पंडित अलोपीदीन का लक्ष्मी जी पर अखण्ड विश्वास था।
(iii) कुंई का व्यास कुँए के व्यास के बराबर होता है।
(iv) डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है।
(v) यह (!) चिन्ह, अर्द्धविराम के लिए प्रयोग होता है।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

सत्य/असत्य का चयन इस प्रकार है :  

(i) कमीज न होने पर लोग अपने पैरों से अपना पेट ढंक लेते है । (सत्य)

(ii)पंडित अलोपीदीन का लक्ष्मी जी पर अखण्ड विश्वास था। (सत्य)

पंडित अलोपीदीन का लक्ष्मी जी पर अखंड विश्वास था। वह कहा करते थे कि संसार का तो कहना ही क्या, स्वर्ग में भी लक्ष्मी का ही राज्य है। उनका यह कहना यथार्थ ही था।

(iii) कुंई का व्यास कुँए के व्यास के बराबर होता है। (असत्य )

(iv) डायरी हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है। (सत्य )

(v) यह (!) चिन्ह, अर्द्धविराम के लिए प्रयोग होता है।​ (सत्य )

Similar questions