Hindi, asked by vaishalikam1511, 5 months ago

(4) अंगदान के बारे में अपने विचार लिखिए।
उत्तरः​

Answers

Answered by sr2009081
2

Answer:

  • अंगदान
  • लोग मरने के बाद उनका शरीर जलता है उनके अंगों का भी कोई उपयोग नहीं हो पाता इससे अच्छा उनके मरने के बाद यदि वह मनुष्य उन अंगों का दान कर दे तो सिंह व्यक्तियों के पास रंगों की कमी है या उस कमी से जूझ रहे तो उन्हें दान करके नया जीवन प्राप्त कर दे सकते हैं क्योंकि अब उनकी जीवन लीला तो समाप्त हो जाएगी तो वह दूसरों की जान बचा सकते हैं इसलिए मैं तो साथियों के अंगदान सभी को करना कि किसी को आपकी जरूरत होती है तो किसी को किडनी की जब भक्ति अनुदान करेगा तो वह और किसी के काम आ सकता है
Answered by pinkygoyal102
9

कहते हैं कि यदि भगवान को खुश करना है तो उस मालिक का दिया उसके अन्य बच्चों को लोटा दो ।

चाहिए भगवान का स्थान दिया है उसने एक वरदान करो अंगदान ।

अंग जाति, धर्म, समुदाय, आदि नहीं देखते हैं यह पूण्य हर कोई प्राप्त कर सकता है ।

अंगदान एक महादान है । इसे दूसरे शब्दों में "जीवन के लिए उपहार" भी कह सकते हैं । यह एक ऐसा दान है जिसे आप दुनिया से जाते जाते भी किसी के जीवन दाता बन सकते हैं ।

Similar questions