Hindi, asked by NIKET7369, 1 year ago

4. आपकी अपने प्रिय मित्र से किसी बात पर अनबन हो गई थी किंतु अब आपको अपनी गलती का एहसास हो गया है उसे मनाने के लिए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by dipeshvishwakarma234
7

Thas is your answer ok i think i wrote this answer may be helpful for you

Attachments:
Answered by vilnius
15

अपनी सखी से माफ़ी मांगने हेतु पत्र इस प्रकार है

Explanation:

आर-जेड 501

पश्चिम विहार

नई दिल्ली-110032

प्रिय सखी नेहा ,

मैं यह कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी l मैं जानती हूँ कि तुम मुझसे नाराज हो और होना भी जायज है l उस समय मैंने गुस्से में तुम्हे कुछ ज्यादा ही सुना दिया l तुम मेरी बचपन की सहेली हो इसलिए मैं नहीं चाहती कि तुम ज्यादा दिन मुझसे नाराज रहोl मुझे माफ कर दो l मेरा तुम्हारा दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं था इसलिए मुझे माफ़ कर दो l

मुझे तुम्हारे पत्र का इंतज़ार रहेगा

तुम्हारी सखी,

रेखाl

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र

https://brainly.in/question/9990409

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions