4. आपकी अपने प्रिय मित्र से किसी बात पर अनबन हो गई थी किंतु अब आपको अपनी गलती का एहसास हो गया है उसे मनाने के लिए पत्र लिखिए।
Answers
Thas is your answer ok i think i wrote this answer may be helpful for you
अपनी सखी से माफ़ी मांगने हेतु पत्र इस प्रकार है
Explanation:
आर-जेड 501
पश्चिम विहार
नई दिल्ली-110032
प्रिय सखी नेहा ,
मैं यह कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी l मैं जानती हूँ कि तुम मुझसे नाराज हो और होना भी जायज है l उस समय मैंने गुस्से में तुम्हे कुछ ज्यादा ही सुना दिया l तुम मेरी बचपन की सहेली हो इसलिए मैं नहीं चाहती कि तुम ज्यादा दिन मुझसे नाराज रहोl मुझे माफ कर दो l मेरा तुम्हारा दिल दुखाने का कोई इरादा नहीं था इसलिए मुझे माफ़ कर दो l
मुझे तुम्हारे पत्र का इंतज़ार रहेगा
तुम्हारी सखी,
रेखाl
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
बीमार मां की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र
https://brainly.in/question/9990409
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220