4. आपकी अपने प्रिय मित्र से किसी बात पर अनबन हो गई थी किंतु अब आपको अपनी गलती का एहसास हो गया है उसे मनाने के लिए पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय कृष्ण ,
हेलो कृष्ण कैसे हो | इतने दिन हो गये जब से गए हो तब से कोई बात नहीं की दोस्तों में लड़ाई चलती रहती है | हम दोस्त बचपन के तुम तो नाराज हो के चले गए | कृष्ण दोस्त होने के नाते समझा रहा हूँ गलती तुम्हारी थी तुम्हें सोच कर बोलना चाहिए , मानता हूँ तुमने मज़ाक किया पर मज़ाक कई बुरा लगा जाता है | तुम्हें मोनू से माफ़ी मांग लेनी चाहिए | हम तीनों पके दोस्त ऐसे आपस में बात नहीं करेंगे तो सब हमारा मज़ाक बनाएंगे | आशा करता तुम मेरी बात समझोगे | तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा दोस्त ,
अजय |
Answer:
Example:-
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय कृष्ण ,
हेलो कृष्ण कैसे हो | इतने दिन हो गये जब से गए हो तब से कोई बात नहीं की दोस्तों में लड़ाई चलती रहती है | हम दोस्त बचपन के तुम तो नाराज हो के चले गए | कृष्ण दोस्त होने के नाते समझा रहा हूँ गलती तुम्हारी थी तुम्हें सोच कर बोलना चाहिए , मानता हूँ तुमने मज़ाक किया पर मज़ाक कई बुरा लगा जाता है | तुम्हें मोनू से माफ़ी मांग लेनी चाहिए | हम तीनों पके दोस्त ऐसे आपस में बात नहीं करेंगे तो सब हमारा मज़ाक बनाएंगे | आशा करता तुम मेरी बात समझोगे | तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा दोस्त ,
Abc
Or