Economy, asked by ashishkumar7740, 1 year ago

4. अगर सभी जमाकर्ता एक ही समय में अपनी धन राशि की मांग
करने बैंक पहुंच जाए तो क्या होगा?

Answers

Answered by sk6528337
11

सभी जमा कर्ताओं के एक साथ बैंक से पैसा निकालने से पड़ने वाले प्रभाव।

Explanation:

  • यदि सभी जमाकर्ता बैंकों में जाते हैं और एक ही समय में अपना पैसा निकालते हैं, तो बैंकों में एक बहुत बड़ा नकदी संकट उत्पन्न होगा । क्योंकि बैंक हमारे पैसे से ही लेनदेन करते हैं तथा पैसे का चलन (Flow) करते हैं।

  • वह बाजारों और कंपनियों को ऋण नहीं दे पाएंगे।जिससे ग्राहक व कंपनियां अपना कार्य व व्यवसाय नहीं चला पाएंगे।

  • सारा पैसा निकाल लिए जाने से बैंकों का फुटफाल गिर जाएगा और बैंकों में कोई लेन-देन नहीं होगा।

  • कोई ऋण नहीं दिया जा सकेगा। अर्थात फसल ऋण भी नहीं दिया जा सकेगा। जिससे कृषि तथा उच्च अनाज के उत्पादन पर फर्क पड़ेगा।

  • बैंक नकद आरक्षित अनुपात में भी भारी कमी आएगी। इससे वित्तीय प्रणाली का पूरी तरह से पतन होगा।

Answered by ooOOooTanyaooOOoo
3

Answer:

अगर सभी जमाकर्ता एक ही समय में अपनी धन राशि की मांग

करने बैंक पहुंच जाए तो क्या होगा?

Similar questions