Hindi, asked by OshinBatra, 9 months ago

4. अनुच्छेद लिखिए------ युवा पीढ़ी के समक्ष चुनौतियाँ
* संकेत बिंदु
भूमिका , युवावस्था में शक्ति व् उत्साह
देश की वर्तमान स्थिति , युवा पीढ़ी के सामने चुनौतियाँ
राष्ट्रीय एकता की रक्षा
बेरोजगारी व भ्रष्टाचार
युवा पीढ़ी में बढ़ता असंतोष , निष्कर्ष

Answers

Answered by Anonymous
2

संवाद सहयोगी,नवादा : वरीय नागरिक संघ के अध्यक्ष डा. श्रीनन्दन शर्मा ने कहा है कि युवा शक्ति राष्ट्रीय चिंतन का विषय है,लेकिन इसकी आधारभूत संरचना विवादों के घेरे में है। देश के युवाओं के सामने आज पांच बड़ी चुनौतियां है। इनमें सबसे बड़ी चुनौती गलत शिक्षा,बेरोजगारी,भूख और गरीबी,नशीली दवाओं का सेवन व युवा और वृद्ध पीढ़ी का अंतर है। श्री शर्मा मंगलवार को कार्यालय में आयोजित अंर्तराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठि को संबोधित करते हुए उपरोक्त बातें कही।

उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्ग की वर्तमान दशा व दिशा नकरात्मक सोच के चक्रव्यूह में घिरा है। आधुनिकता के इस दौर में पत्‍‌नी संस्कृति व सभ्यता के कारण भारतीय संस्कृति विलोपित हो रही है। युवाओं की मानसिकता पर नशीली दवाओं का प्रभाव बढ़ता जा रहा है जो चिन्ता का विषय है। आज के इस दौर में जब युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उर्जा लगाने की बातें आती है तो उनके समक्ष कई चुनौतियां आ जाती है। युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ नशा सेवन से दूर होना अन्यथा उनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगना शुरू हो जायेगा जो देश के लिये शुभ संकेत नहीं है। मौके पर सरयू प्रसाद सिंह,डा.ओंकार निराला,ई.धनेश्वर प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

Similar questions