Hindi, asked by sakshamvashist, 1 year ago

4. अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखकर अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव का वर्णन को
पी .​

Answers

Answered by bhatiamona
18

अपने छोटे भाई को एक पत्र लिखकर अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव का वर्णन को

1318, न्यू शिमला,

शिमला 171002,

दिनांक 19 मार्च, 2019

प्रिय छोटे भाई रोनित ,

                       हेल्लो रोनित कैसे हो ?  आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे।  छात्रावास में तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही होगी | मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने विद्यालय के वार्षिकोत्सव के बारे में बताना चाहता हूँ |  विद्यालय वार्षिकोत्सव बहुत अच्छा बनाया गया | विद्यालय को बहुत सुन्दर सजाया गया था |  विद्यालय में मुख्य अथिति  शिक्षा  मंत्री आए था | विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुझे भी हिंदी कविता के लिए प्रथम पुरुस्कार मिला | विद्यालय में नाटक की प्रस्तुति और कई कार्यक्रम किए गए थे | हम सभी छात्रों ने बहुत आनन्द लिया |

तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना | छुट्टियों में मिलते है |

तुम्हारा भाई,

राकेश |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2197097

आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया पूरे कार्यक्रम का एक प्रतिवेदन तैयार करे

Similar questions