Hindi, asked by chhoti095ku, 4 months ago

4.
अपनी माताजी के पास एक पत्र लिखें जिसमें खाद्य वस्तुओं और ऊनी कपड़े भेजने की व
गयी हो।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

अपनी माताजी के पास एक पत्र लिखें जिसमें खाद्य वस्तुओं और ऊनी कपड़े भेजने की व गई हो।​

शर्मा निवास ,

हाउस नंबर , 23/3 ,

सेक्टर-4  न्यू शिमला ,

आदरणीय माता जी,

प्रणाम एवं चरण स्पर्श

         माता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ | ठंड का मौसम आ गया है | मुझे यहाँ पर बहुत ठंड लगती है। मुझे छात्रावास में रहने के लिए खाद्य वस्तुओं और ऊनी कपड़ों की जरूरत है। माता जी आप मुझे यह सब भिजवा दें। यहाँ पर मुझे ही अपना ख्याल रखना पड़ेगा | आपको जल्दी से जल्दी मेरा यह सामान जरुर भिजवा दें |

आप सब अपना ध्यान रखना | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |

आपका बेटा  ,  

महेश |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11740204

अपने पिता को फीस शुल्क मांगने के लिए पत्र लिखें?

Similar questions