4. 'अपराजिता' पाठ के अनुसार डॉ. चन्द्रा को अपराजिता क्यों कहा गया है ? दो या तीन उदाहरण देकर लिखिए। (1
Answers
¿ 'अपराजिता' पाठ के अनुसार डॉ. चन्द्रा को अपराजिता क्यों कहा गया है ? दो या तीन उदाहरण देकर लिखिए।
➲ अपराजिता पाठ के अनुसार डॉक्टर चंद्रा को अपराजिता इसलिए कहा गया है, क्योंकि डॉक्टर चंद्रा ने पक्षाघात से पीड़ित होने के बावजूद भी अपने जीवन को एक चुनौती की तरह लिया और उन्होंने पराजय स्वीकार नहीं की। वह जीवन में संघर्ष करती रही और उन्होंने अपने प्रयासों को जारी रखा। अपनी शारीरिक कमी के बावजूद उन्होंने अपनी थीसिस जारी रखी और अंततः डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने किसी भी का सहारा नहीं लिया और अपने दम पर एम एस सी में प्रथम स्थान हासिल करके बंगलुरु के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में अपने लिए विशेष स्थान अर्जित किया। उन्होंने अपनी शारीरिक अक्षमता को अपंगता को अपने उद्देश्य की पूर्ति अपने लक्ष्य की पूर्ति में बिल्कुल भी आड़े नहीं आने दिया, इसीलिये डॉ चंद्रा को अपराजिता कहा गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जाने —▼
डॉक्टर चंद्रा को देख कर पहली बार लेखिका के मन में क्या क्या भाव उठे
https://brainly.in/question/10548650
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Kashmir ki Subah ke liye Kahin Gai panktiyan Bhedaghat kis Sthan ke liye theek baithati hai pata kyon